मत्स्य पालन सम्बन्धी तालाबों को पट्टे पर उठाने हेतु 30 जनवरी को शिविर का आयोजन : ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट रूड़की

News Hindi Samachar

हरिद्वार। ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट रूड़की, नमामि बंसल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील रूड़की में ग्राम समाज के वर्तमान मे खाली पड़े तालाबों को मत्स्य पालन हेतुु 29 वर्ष के पट्टे पर उठाने हेतु एक विशाल शिविर का आयोजन दिनांक 30 जनवरी 2021 को प्रातः 11ः00 बजे लेखपाल कक्ष तहसील रूड़की में किया जाएगा।
शिविर में मत्स्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारीगण भी भाग लेंगे। इस शिविर में ग्राम सभाओं द्वारा मत्स्य पालन सम्बन्धी ग्राम पट्टे पर उठाने के प्रस्ताव सामूहिक रूप स्वीकृत किये जाएंगे, जहां पर सम्बन्धित सभा का प्रधान इस कार्यक्रम में सहयोग नही देंगे, वहां पर प्रश्नगत तालाब पट्टा तहसील स्तर पर समिति/पात्र व्यक्तियों को आवंटित किये जायेंगे। जिन ग्राम सभाओं मे मत्स्य जीवी सहकारी समितियों/समूह का गठन हैै, उन ग्राम सभाओं मे विद्यमान ग्राम समाज के खाली जोहड़/तालाब का पट्टा गठित समिति/समूह को आवंटित किये जायेंगे।
जोहड/तालाब आवंटन की कार्यवाही तहसील रूडकी के ग्राम रतनपुर, भौरी, बेलडा गोविन्दपुर, वाजिदपुर, गुम्मावाला माजरी, बहादुरपुर सैनी, मु0 कान्हापुर तथा परगना इकबालपुर के ग्राम माधोपुर हजरतपुर, रसूलपुर, सफरपुर, पनियाला, चन्दापुर, कुमराड़ी, गदरजुड्डा, बसवाखेड़ी, सालियर, साल्हापुर, पुहाना, मुस्त0 खाताखेड़ी, परगना मंगलौर में झबीरन, जैतपुर ठसका, थीथकी कवादपुर, मण्डावली, मन्नाखेडी, जटहेडी, लहबोली, नारसनखुर्द, गजरौला ग्रामों के सम्बन्ध में की जाएगी।

Next Post

कुम्भ के दौरान टीका केंद्रों को बढ़ाये जाने की योजना : जिलाधिकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पत्रकार वार्ता कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में की। पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन की स्थिति संतोषजनक है। एक हजार 37 हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण हो चुका है। कहीं भी कोई […]

You May Like