बाइक को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी कार, महिला की मौत

News Hindi Samachar
हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि 4 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। घायलों को 108 की मदद से तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया गया है। श्यामपुर थाना क्षेत्र के चिडि़यापुर इलाके में आज सुबह देहरादून से बिजनौर की ओर जा रही एक टैक्सी कार सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार जरीना (65) निवासी चूना भट्टी, देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार महमूद, फरमान, अदनान और अरहान गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्यामपुर ने 108 की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। बाइक सवार को इस दुर्घटना में किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है।
Next Post

15 लाख से अधिक यात्री पहुंचे केदारधाम : सतपाल महाराज

देहरादून: प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व मंत्री ने केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने और यात्रा के सफल पूर्वक होने पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, व्यवस्था में लगे सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना की है। पर्यटन, धर्मस्व मंत्री सतपाल […]

You May Like