सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 

News Hindi Samachar

गिरफ्तार प्रिंसिपल ने गार्ड,स्वीपर की नौकरी बरकरार रखने के लिए मांगी थी रिश्वत

घूसखोर प्रिंसिपल के आवास की तलाशी में सीबीआई को कई तथ्य हाथ लगे

हरिद्वार। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय विद्यालय, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार के आरोपी प्रिंसिपल राजेश कुमार को तीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ एक शिकायत पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया गया था। आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने रिश्वत मांगी थी। प्रिंसिपल ने सुपरवाइजर के जरिये केंद्रीय विद्यालय, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार में नौकरी जारी रखने के लिए गार्ड, स्वीपर और गार्डनर जैसे संविदा कर्मियों से 10,000/- प्रति माह रिश्वत की मांग की थी।

आरोपी प्रिंसिपल ने पिछले 10 महीनों के लिए संविदा पर कार्यरत 8 श्रमिकों से 80,000/- रुपये की मांग की थी। लेकिन बातचीत के बाद 50,000-60,000/ में बात तय हुई। इस शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ 30,000/- रु.की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने गिरफ्तार प्रिंसिपल के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली । कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

Next Post

इस खट्टी-मीठी ड्रिंक से मिलेगा कमाल का ग्लो, यहां जानें ग्लोइंग स्किन ड्रिंक का राज

आज के इस भाग दौड़ भरी लाइफ में ग्लोइंग स्किन पाना लोगों के लिए चुनौती बन गई है। रोज की दौड़-भाग और पॉल्यूशन के संपर्क में आने के कारण हमारी स्किन ड्राई होने लगती है. जिससे चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या होने लगती है. ऐसे में जब भी आप किसी […]

You May Like