राज्य, जिलों और तहसील स्तरों पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हों:मुख्यमंत्री

News Hindi Samachar

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर बारिश की स्थिति एवं आपदा प्रबंधन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 18 अक्टूबर को अवकाश रखने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने पर्यटक और तीर्थयात्रियों की भोजनादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं जरूरी होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य, जिलों और तहसील स्तरों पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हों। जिलों से आगामी दो दिन, हर घंटे रिपोर्ट भेजी जाए। किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर उसकी सूचना तुरंत दी जाए एवं रिस्पांस टाइम कम से कम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाए। आईटीबीपी, सीडब्ल्यूसी, बीआरओ, एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस आदि आपसी समन्वय से काम करें। लैंडस्लाइड जोन पर विशेष ध्यान रखा जाए तथा रास्ते बंद होने पर उसे तुरंत खोलने की व्यवस्था हो।

Next Post

मुख्यमंत्री ने प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी का किया शुभारंभ

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नालापानी चौक में प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी का शुभारंभ किया। इस अवसर मुख्यमंत्री श्री धामी ने लोक कलाकारों को सम्मानित करने के साथ ही अकादमी को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा […]

You May Like