मुख्यमंत्री धामी ने शिमला में किया डोर टू डोर जनसंपर्क

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शिमला से भाजपा के उम्मीदवार संजय सूद के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से हिमाचल प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। हिमाचल विधानसभा चुनाव के पार्टी के उम्मीदवारों का प्रचार करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिमला पहुंचे। उन्होंने उम्मीदवार संजय सूद के जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए। धामी ने शिमला स्थित राम मंदिर हॉल में प्रवासी उत्तराखण्डी समाज एवं प्रबुद्धजनों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवार संजय सूद को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल की सरकार में राज्य के विकास में गति आएगी। उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी जनता भाजपा की सरकार बनाकर मिथक को तोड़ेगी। जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ओल्ड बस स्टैंड से सूद की चाय की दुकान पर आम जनमानस से चाय पर चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने सीटीओ चौक, मॉलरोड, शेरे पंजाब, लोअर बाजार, राम बाजार होते हुए राम मंदिर तक जनसंपर्क एवं डोर टू डोर कैंपेन किया। इस दौरान उन्होंने जनता को सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों, चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस जनसंपर्क के दौरान शिमला से भाजपा उम्मीदवार संजय सूद, भाजपा प्रदेश महामंत्री ( उत्तराखंड) आदित्य कोठारी, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा, गोविंद खर्कवाल, उत्तराखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
Next Post

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, तीव्रता 6.3 रही

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की रात भूकंप के दो तेज झटके महसूस किए गए। देर रात 1.58 बजे झटके लगने के बाद सो रहे लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आसपास […]

You May Like