डॉ. नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

News Hindi Samachar

हरिद्वार: ऋषि कुल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के प्रोफेसर और रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. नरेश चौधरी को कोरोना काल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष और रेडक्रॉस सचिव प्रोफेसर डॉ नरेश को अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ समर्पित समाज सेवा के लिए विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ नरेश ने अपने मूल कार्यों के साथ की जा रही समर्पित सामाजिक सेवा अन्य अधिकारियों व स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है, जिससे वह और अधिक उर्जा से समाज की सेवा करने में अग्रणी रहे।

इस अवसर पर हरिद्वार लोक सभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक आदेश चौहान ,प्रदीप बत्रा ,सरबत करीम अंसारी ,उमेश कुमार शर्मा पूर्व विधायक सुरेश राठौर, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ,उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद आयुक्त एसएन पांडे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय , अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र डूमका ,अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुधियाल, अपर जिलाधिकारी प्यारेलाल शाह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार खगेंद्र सिंह ,एसडीएम पूरन सिंह राणा ने डॉ चौधरी को बधाई दी।

Next Post

होली एंजल स्कूल के दस दिवसीय समर कैंप में 400 से अधिक छात्रों ने किया प्रतिभाग

देहरादून: होली एंजल स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने खेलकूद के साथ-साथ अन्य कई ज्ञानवर्धक गतिविधियों में दिखाई अपनी प्रतिभा। दो जून को शुरू हुए समर कैंप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारतीय सेना से सेवानिवृत वाई बी थापा, बगीचा सिहं, विनोद पाल, किशन थापा ने किया था। […]

You May Like