कालीचौड़ मंदिर में दर्शन कर मुख्यमंत्री धामी ने की पूजा अर्चना

हल्द्वानी: रुड़की जाने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार स्थित कालीचौड़ मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और राज्य के समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ पार्टी की तमाम पदाधिकारी और गौलापार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कालीचौड़ मंदिर आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है। ऐसे में आज मंदिर आकर उन्हें काफी शांति महसूस हुई। उन्होंने यहां पहुंचकर राज्य की सुख समृद्धि की कामना कर रुड़की को रवाना हो गए।

Next Post

शिंजो आबे पर हमले से स्तब्ध हूं: राहुल गांधी

नई दिल्ली: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमले की सूचना पाकर स्तब्ध हूं। मैं उनकी सलामती की प्रार्थना करता हूं। राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि ‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमले की […]

You May Like