मुख्यमंत्री धामी ने शीतलहर से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की 

News Hindi Samachar

शीतलहर के दृष्टिगत निराश्रित पशुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर कराई जाए उपलब्ध – मुख्यमंत्री धामी 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में शीतलहर से बचाव के लिए प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपदों में रैन बसेरों में ठहरने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों, साथ ही ठंड से बचाव के लिए रात्रि के समय अलाव की व्यवस्था की जाए।

इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि बर्फबारी के कारण सड़कें अधिक देर तक बाधित न हों। शीतलहर के दृष्टिगत निराश्रित पशुओं के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर उपलब्ध कराई जाए। शीतकाल के दृष्टिगत जनपदों में गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण डाटा रखा जाए ताकि किसी भी आपात परिस्थिति में उन्हें यथाशीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

Next Post

आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए आवेदन 2 जनवरी से, प्रदेश की बहनों को बधाई- रेखा आर्या

नियमावली संशोधित होने के बाद शुरू हुई ग्रामीण क्षेत्रों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया गांवों की मूल या स्थाई निवासी महिलाएं कर सकेंगी ऑनलाइन आवेदन देहरादून। प्रदेश के वि​भिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाडी और सहायिका के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी से किया जा सकेगा। यह […]

You May Like