मुख्यमंत्री ने किया ‘वो 17 दिन’ पुस्तक का विमोचन

News Hindi Samachar

सिलक्यारा सुरंग हादसे पर आधारित है ‘ वो 17 दिन’ पुस्तक

देहरादून। नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘वो 17 दिन’ पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक ‘वो 17 दिन’ सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों पर आधारित है।

मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा सुरंग को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए और कहा कि 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन से ही बचाव अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हो पाया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुस्तक के लेखक राजीव रंजन सिंह को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सकारात्मकता और अनुभवों से भरी यह पुस्तक निश्चित ही पढ़ने योग्य है।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जाजू, पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और पुस्तक के लेखक राजीव रंजन सिंह उपस्थित रहे।

Next Post

आदर्श चंपावत की परिकल्पना को काश्तकार भी कर रहे साकार- सीएम

सेब का सालाना टर्नओवर लक्ष्य 200 करोड़ से बढ़ाकर 2000 करोड़ रुपए रखा जाए- सीएम प्रगतिशील किसान सेब उत्पादन के क्षेत्र में ला रहे क्रांतिकारी परिवर्तन नई दिल्ली/चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा कि चंपावत में कोका-कोला इंडिया और इंडो डच हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (आईडीएचटी) प्रोजेक्ट उन्नति एप्पल को […]

You May Like