मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोती लाल का सड़क हादसे में निधन

News Hindi Samachar

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गुरुवार आधीरात बाद करीब 1ः00 बजे सड़क हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर स्थित कैंप कार्यालय प्रभारी मोती लाल सिंह का निधन हो गया। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ओएसडी मोती लाल की मौत पर संवेदना जताई है।

यह हादसा गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास हुआ। मोती लाल सिंह की पत्नी को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है। दोनों लोग स्कॉर्पियो से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि चालक के नींद में होने की वजह से गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। इससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ चिकित्सालय लाया गया। मोती लाल सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मोती लाल नगर निगम में अपर नगर अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में अपनी सेवा दे रहे थे। वह मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय और जनता दर्शन आदि में समन्वयक की भूमिका निभाते थे।

Next Post

देश में कोरोना के 10,256 नए मरीज, 39 की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 10,256 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 13,528 है। जबकि इससे 39 लोगों की […]

You May Like