कुमाऊं आयुक्त करेंगे हल्द्वानी हिंसा की जांच
देहरादून। बीते आठ फरवरी को हल्द्वानी में अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने पर भड़की हिंसा की जांच कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत करेंगे। इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गयी थी। और उग्र भीड़ ने थाना समेत कई वाहन फूंक डाले थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया था। कई पुलिसकर्मी,पत्रकार व स्थानीय लोग घायल हुए। पुलिस ने पांच हजार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। चार लोग गिरफ्तार हुए। इस बीच, शनिवार को कर्फ्यू में कुछ ढील दी गयी है।
You must be logged in to post a comment.