सीएम धामी ने उखीमठ से शीतकालीन यात्रा का किया शुभारंभ

News Hindi Samachar

शीतकालीन यात्रा शुरू होने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी होगी सशक्त

स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

उखीमठ। सीएम धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की।

उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए, प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के छुपे हुए पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।

Next Post

पुष्पा 2 की आंधी में 300 करोड़ से चूके रूह बाबा और बाजीराव सिंघम

पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इसकी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों से गायब हो गई है. 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी दोनों […]

You May Like