सीएम धामी का प्रदेशवासियों से आग्रह- तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर करें अपलोड 

News Hindi Samachar

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 112वीं संस्करण सुना। इस दाैरान गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भी माैजूद रहे।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के जन-जन से पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी https://harghartiranga.com/ पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने का आग्रह किया है। सभी प्रदेशवासी इस मुहिम का हिस्सा बनें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करें।

Next Post

राजकीय उच्च शिक्षण संस्थानों के भवनों में लगेंगे सोलर पैनल- डॉ. धन सिंह रावत

महाविद्यालयों में छात्रों के लिये संचालित होंगी अतिरिक्त कक्षाएं कहा, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय परिसरों में छात्र-छात्राओं मिलेगी सभी सुविधाएं देहरादून। सूबे के सभी राजकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं उनके परिसरों के भवनों में सोलर पैनल लगाये जायेंगे ताकि बिजली पर आने वाले खर्च को कम कर उसका सदुपयोग अध्ययन संबंधित कार्यों […]

You May Like