सीएम ने किया कुम्भ में सुपर डिजिटल कंट्रोल रूम का उद्घाटन

News Hindi Samachar

हरिद्वार:  कुम्भ 2021 को भव्य और दिव्य बनाने के साथ ही हर स्तर पर सुरक्षित बनाने के लिए भी कुंभ पुलिस प्रशासन ने डिजिटल रूप से एक और कदम आगे बढ़ाया है।

कुंभ में डिजिटल कंट्रोल रूम तैयार किया है जिससे मेले में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। इस डिजिटल कंट्रोल रूम का आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उद्घाटन किया।

कुंभ के लिए तैयार किये गये इस सिस्टम को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के नाम से जाना जाता है। जिसके जरिए वाहनों, लोगों, चेहरों और भीड़ की सटीक जानकारी जुटाई जा सकती है और यही सब इस सिस्टम को विशिष्ठ बनाते हैं।

व्हीकल काउंटिंग फीचर के माध्यम से  पार्किंग पर आने वाले अलग अलग प्रकार के वाहनों की गिनती कंट्रोल रूम से कर सकते है।

वहीं पीपुल काउंटिंग फीचर से गंगा घाटों अथवा कुंभ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती की जा सकेगी। जिससे सुरक्षित कुम्भ संचालन में कई तरह से सहायता मिल पाएगी।

फेस काउंटिंग फीचर से कोविड मुक्त कुम्भ के प्रयास में मदद मिलेगी। यदि किसी स्थान पर कोई बिना मास्क के डिटेक्ट किया जाता है तो कंट्रोल रूम तत्काल ही निकटम सुरक्षाकर्मी को सूचना भेजेगा और उस व्यक्ति को मास्क पहनने हेतु कहेगा।

इसके अलावा इस सिस्टम में सबसे महत्वपूर्ण फीचर है क्राउड काउंटिंग, जो दर्शाता है कि यदि किसी स्थान पर निर्धारित मानक से अधिक व्यक्ति इकठ्ठा होते है तो कंट्रोल रूम को अलर्ट अलार्म मिल जाएगा। उस घाट अथवा स्थान को सामान्य आवाजाही में लाया जाएगा।

इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार, आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल, मेलाधिकारी दीपक रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मुहिम रंग लाई ,सरकार ने आरटीई में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई

-20 अप्रैल तक होंगेआरटीई के तहत गरीब बच्चों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन  देहरादून : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड की मुहिम रंग लाई ,आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 अप्रैल 2021 तक बढ़ाई गई है। अखिल भारतीय […]

You May Like