सीएम ने ‘द फॉरगॉटन क्वेस्ट’ पुस्तक का किया विमोचन

News Hindi Samachar

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में करूण्य बिष्ट द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘ द फॉरगॉटन क्वेस्ट’ का विमोचन किया। 14 वर्ष के करूण्य बिष्ट अभी 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के समय लॉक डाउन के शुरूआत के समय से उन्होंने यह पुस्तक लिखनी शुरू की। इस पुस्तक में एक अनाथ आदिवासी लड़के की कहानी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने करूण्या को बधाई देते हुए कहा कि बहुत कम उम्र में पुस्तक लेखन का सराहनीय प्रयास किया गया है। लेखन के लिए विजन और स्पष्ट सोच का होना जरूरी है। आज हमारे बच्चे कई क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं। बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने का मौका मिलना चाहिए। इससे उनमें कार्य के प्रति रूचि और बढ़ती है।

Next Post

बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावक बाध्य नहीं: डॉक्टर आनंद भारद्वाज

हरिद्वार। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए स्कूल प्रबंधन अभिभावको को बाध्य नहीं कर सकता। इसके लिए अभिभावकों से बातचीत कर रास्ता निकालना होगा। कहा विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने पर दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जाएगी। इसके लिए समस्त […]

You May Like