जम्मू-कश्मीर में सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा पाकिस्तानी समर्थित दलों के साथ कांग्रेस

News Hindi Samachar

कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा आया सामने – मुख्यमंत्री योगी

श्रीनगर। जम्मू -कश्मीर के तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। यहां उनकी तीन रैलियां है। भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में योगी फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं। जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तानी समर्थित दलों के साथ है। कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आ गया है।

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जो जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की बात की है क्या वे उसका समर्थन करते हैं? क्या राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस की अनुच्छेद 370 और 35A को वापस लाने और जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की मांग का समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान से बात करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?’

Next Post

उत्तराखण्ड में युवा वर्ग की बेरोजगारी का प्रतिशत गिरा

पीएलएफएस की रिपोर्ट में हुआ खुलासा श्रम बल में बढ़ी युवाओं की भागीदारी सीएम धामी का संकल्प ले रहा आकार श्रमिक जनसंख्या अनुपात में हुआ उल्लेखनीय सुधार देहरादून। प्रदेश में बेरोजगारी घटने के संकेत मिले हैं। युवाओं को रोजगार देने के मामले में उत्तराखंड ने संतोषजनक कदम बढ़ाए हैं। पीरियोडिक […]

You May Like