कोरोना संक्रमित सीएम त्रिवेंद्र  दिल्ली एम्स रेफर

News Hindi Samachar

देहरादून:  कोरोना से संक्रमित प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी साथ गई हैं। उन्हें सोमवार सुबह जीटीसी हेलीपेड से दिल्ली एम्स के लिए भेजा गया। तबीयत खराब होने पर रविवार देर शाम उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया था, जिसमें हल्का इंफेक्शन पाया गया  था।

मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ. एन एस बिष्ट ने बताया कि उनके स्वास्थ में अभी सुधार है। लेकिन उन्हें दिल्ली एम्स में चिकित्सीय परामर्श की सलाह दी गई है। वहां उनकी कुछ जांचे होनी है।  गत 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे। विधानसभा सत्र में भी वह वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन ही जुड़ रहे थे।

Next Post

एक जनवरी से राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग की अनिवार्यता

हरिद्वार। एक जनवरी से राष्ट्रीय राजमार्गों से फास्टैग के बिना कोई भी वाहन नही निकल पायेगा। टोल प्लाजा पर चल रहे कैश लेन पूरी तरह से बंद होने का फैसला हो चुका है। फास्टैग लेन से दोगुना टैक्स देने पर भी वाहनों को निकलने की अनुमति नही होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग […]

You May Like