डीएवी पीजी कॉलेज: बीएड सत्र 2022-24 के लिए आवेदन शनिवार से

News Hindi Samachar
देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में बीएड सत्र 2022-24 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी। कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ के आर जैन ने बताया कि केवल वही अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन करेंगे जो सीयूईटी-पीजी, बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए हैं और जिनका परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है।अभ्यर्थी प्रवेश के लिए कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी। अंतिम तिथि के उपरांत बीएड विभाग की मेरिट सूची 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी। 22 अक्टूबर से मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश किए जाएंगे। मेरिट सूची में आए छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने फार्म और सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ कमेटी के सामने उपस्थित हों।
Next Post

अमेरिका ने भारतीय मूल की शेफाली को नीदरलैंड का राजदूत नियुक्त किया

वॉशिंगटन:  भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता शेफाली राजदान दुग्गल को नीदरलैंड में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को शेफाली को शपथ दिलाई। शेफाली जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं। कमला हैरिस ने ट्वीट किया- ‘मुझे नीदलरैंड में अपना अगला राजदूत […]

You May Like