मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी

News Hindi Samachar

हरिद्वार:  हरिद्वार जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति के पर्व को लेकर नई एडवाजरी जारी की है। इसके तहत यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।

मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान का खासा महत्व है। यही वजह है कि इस मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने सख्ताई बरती है।

मकर संक्रांति के पर्व को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने एडवाजरी जारी कर दी है। मकर संक्रांति के पर्व को कुंभ का स्नान नहीं माना जा रहा है, इसीलिए इसे मेला प्रशासन की बजाय जिला प्रशासन इसकी व्यवस्थाओं में जुटा है।

जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति के पर्व को लेकर नई एडवाजरी जारी की है। इसके तहत यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। एडवाइजरी के तहत बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

यही नहीं जिला प्रशासन ने अन्य श्रद्धालुओं से भी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाने की उमीद जताई है। बता दें कि कोरोना के बाद गंगा स्नान का यह पहला बड़ा पर्व होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को आने की छूट दी जा रही है।

हालांकि इस दौरान प्रशासन ने कोविड-१९ की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। कोरोना काल में इससे पहले जितने भी स्नान हुए हैं उन सब को स्थगित किया जा चुका है।

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। धर्मशाला व होटलों और अन्य के लिए भी नई एडवाइजरी जारी की गई है।

Next Post

प्लास्टिक कैरी बेग, थर्माकोल, डिस्पोजल प्लेट का इस्तेमाल करने वालों की अब खैर नहीं

पालिका प्रशासन हरबर्टपुर ने कार्यवाही करने का बनाया मन पालिका तत्काल वसूलेगी पांच हजार का दण्ड विकासनगर : नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर ने अब प्लास्टिक, थर्माकोल, डिस्पोजल प्लेट, ग्लास आदि का इस्तेमाल करने वालों पर कार्यवाही करने का मन बना लिया है। पालिका अध्शिासी अध्किारी सुरेंद्र कुमार ने प्रेस को […]

You May Like