जिलाधिकारी ने जनपद में चाईनीज मांझे के क्रय-विक्रय को तत्काल प्रभाव से किया प्रतिबन्धित

News Hindi Samachar

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर शीर्षक ‘‘चाईनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार की कटी गर्दन’’ का संज्ञान लिया है, जिसमें वर्णित किया गया है कि चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाईक सवार श्री योगेश पुत्र जयपाल निवासी मोहम्मदपुर थाना बिहारीगढ़ की गर्दन कट गई है। पुलिस द्वारा घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
इस प्रकार की घटनाओं को रोकने तथा मानवीय सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक जनहित में जिलाधिकारी हरिद्वार ने जनपद हरिद्वार में चाईनीज मांझे के क्रय-विक्रय को तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित कर दिया है। यदि किसी स्तर पर भी चाईनीज मांझे का प्रयोग किया जाना अथवा विक्रय किया जाना पाया जाता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये हैं।

Next Post

बसंत पंचमी पर जम्मू के शंकराचार्य सहित तमाम संतों ने किया गंगा स्नान

 ऋषिकेश:  महाकुंभ 2021 के चलते बसंत पंचमी के पर्व पर जम्मू के शंकराचार्य सहित तमाम दर्शन साधु समाज और अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के संतों नेे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कोविड-19 के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए गंगा स्नान किया। इससे पूर्व […]

You May Like