जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी 45 शिकायतें, कई का मौके पर निस्तारण

News Hindi Samachar

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जिलासभागार में आयोजित की गई। इस दौरान कुल 45 शिकायतें आईं। इनमें अधिकतर शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

सोमवार को जनसुनवाई में स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ भी क्षेत्र में की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले। सुनवाई में अतिक्रमण, भूमि कब्जा, भूमि मुआवजा कम मिलने, पेंशन, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, दाखिल खारिज, सीमांकन, सीवर का पानी घरों में घुसने, आन्दोलनकारी चिन्हिकरण, भूमि पट्टा यथावत रखने, सरकारी भूमि पर कब्जा हटवाने, कोविड के दौरान शासकीय सेवाओं में लगे वाहनों का भुगतान दिलाने, पड़ोसियों द्वारा मार-पीट किए जाने, दीवार लगाने, रास्ता रोकने की अधिकतर शिकायतें प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में शिकायतों के मौके पर निस्तारण नहीं होने पर समय से निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो शिकायत जनसुनवाई में एक बार आ गई है वह दोबारा न आए। उससे पहले ही उसका समाधान हो जाए यदि किसी शिकायत निस्तारण में समय लग रहा है तो शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया जाए।

उन्होंने कलेक्ट्रेट में शिकायत पटल को भी निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का फाॅलोअप करते हुए संबंधित विभाग को अनुस्मारक प्रेषित करें।

जनसुनवाई में अपर नगर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज कुमार उप्रेती, जिलाधिकारी के मुख्य व्यैक्तिक सहायक बीरेन्द्र सिंह सहित लोनिवि, नगर निगम, एमडीडीए, समाज कल्याण, राजस्व आदि संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी, चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार एवं डोईवाला युक्ता मिश्रा वर्चुअल माध्यम से जनसुनवाई में जुड़े रहे।

Next Post

महाराज ने प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान सामग्री पहुंचाने के दिये निर्देश

देहरादून: पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, लोक निर्माण, सिंचाई, जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों ने सहायता पहुंचाने के साथ-साथ खाद्यान सामग्री भी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री सतपाल महाराज ने अतिवृष्टि के चलते मालदेवता, बांदल घाटी स्थित सरखेत और यमकेश्वर सहित अन्य स्थानों […]

You May Like