शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने एवं जाम से निजात दिलाने को डीएम संकल्पबद्ध

News Hindi Samachar

काबुल हाउस पार्किंग निर्माण कार्य शुरू

99.35 लाख का है काबुल हाउस पार्किंग प्राजेक्ट, 285 है वाहन क्षमता

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था एवं जाम से निजात दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे। शहर में पार्किंग हेतु नये स्थल चिन्हित किए जा रहे। इसी क्रम में काबुल हाउस में पार्किंग निर्माण प्रक्रिया प्रारम्भ हो गया है, जिसमें लगभग 285 छोटे वाहन पार्क किये जा सकेंगे। 99.35 लाख है प्रोजेक्ट तेजी कार्य चल रहा है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। डीएम स्वयं कर रहे कार्यों की मॉनिटिरिंग। इसके लिए जिलाधिकारी ने स्वंय फील्ड विजिट करते हुए संभावनाएं तलाशी तथा नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर एवं अन्य रेखीय विभागों के अधिकारियों के भ्रमण गतिमान है। ताकि शहर में जाम एवं पार्किंग की समस्या को लेकर सुधारात्मक कार्य धरातल पर किए जा सके।

Next Post

एयर इंडिया ने विमान निर्माता कंपनी एयरबस को 100 नए विमान खरीदने का दिया ऑर्डर 

ऑर्डर किए गए विमानों की कुल संख्या हुई 350  नई दिल्ली। एयर इंडिया ने फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी एयरबस को 100 नए विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है। इन विमानों में 10 वाइडबॉडी ए350 और 90 नैरोबॉडी ए320 फैमिली विमान ए321 नियो भी शामिल है। 100 नए विमानों का […]

You May Like