क्या आप भी दिन में कई-कई बार करते हैं फेसवॉश का इस्तेमाल, स्किन को हो सकता है नुकसान 

News Hindi Samachar

सर्दी का मौसम चल रहा है। इस मौसम में हर किसी को अपनी त्वचा का ध्यान अलग से रखना पड़ता है। यदि त्वचा का सही से ध्यान न रखा जाए तो इसकी वजह से परेशानी बढ़ जाती है और चेहरा काफी डल दिखने लगता है। ऐसे में दिन-भर की धूल मिट्टी को चेहरे से हटाने के लिए लोग दिन में कई-कई बार फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं।

फेसवॉश त्वचा की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण उत्पाद है। यह त्वचा से गंदगी, तेल, और मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है, लेकिन इसका सही चयन और उपयोग आवश्यक है, खासकर सर्दियों में।

यदि सर्दी के मौसम में आप गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपकी त्वचा खिलने की जगह डल हो जाएगी। जो देखने में भी अजीब लगेगी। यहां हम आपको सर्दी में बार-बार फेसवॉश इस्तेमाल करने से होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं।

त्वचा की नमी कम होना

ठंड के मौसम में त्वचा शुष्क हो जाती है। ऐसे में यदि आप फेसवॉश का बार-बार उपयोग करते हैं या ऐसा फेसवॉश चुनते हैं जो कठोर केमिकल्स से बना हो, तो यह त्वचा की प्राकृतिक नमी छीन लेता है, जिससे त्वचा खिंची-खिंची और असहज महसूस होती है।

हो सकती है त्वचा में जलन और खुजली

फेसवॉश में मौजूद सल्फेट्स और अल्कोहल जैसे तत्व सर्दी के मौसम में त्वचा को अधिक संवेदनशील बना सकते हैं, जिससे खुजली और जलन हो सकती है। इसलिए इस्तेमाल से पहले इसमें पाए जाने वाले तत्वों के बारे में जान लें।

ड्राई पैचेस और फ्लेकी स्किन

ठंडे मौसम में हार्श फेसवॉश का उपयोग त्वचा को अत्यधिक शुष्क बना सकता है, जिससे चेहरे पर रूखे धब्बे (ड्राई पैचेस) और फ्लेकी त्वचा हो सकती है। ऐसी त्वचा देखने में काफी अजीब लगती है।

त्वचा का अधिक संवेदनशील होना

ठंड में त्वचा पहले से ही संवेदनशील होती है। ऐसे में बार-बार फेसवॉश का उपयोग इसे और अधिक संवेदनशील बनाता है, जिससे फटी हुई त्वचा, लालिमा, और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में यदि आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो दिन में एक ही बार करें।

एंटी-एक्ने फेसवॉश का प्रभाव

बढ़ती उम्र में लोग एंटी-एक्ने फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें सैलिसिलिक एसिड या बेंज़ॉयल पेरॉक्साइड जैसे तत्व होते हैं। ये तत्व त्वचा को ज्यादा रूखा और असहज बना सकता है।

इस्तेमाल करते समय इसका रखें ध्यान

सर्दियों में फेसवॉश का सही तरीके से उपयोग करना बहुत जरूरी है। गलत फेसवॉश या इसके अधिक उपयोग से त्वचा को नुकसान हो सकता है। हमेशा माइल्ड और त्वचा को हाइड्रेट रखने वाले उत्पादों का चयन करें और मॉइस्चराइजर का उपयोग न भूलें। इससे आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहेगी।

(साभार)

Leave a Reply

Next Post

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक ठंड का कहर जारी, जानिए आगामी दिनों में मौसम को लेकर क्या बोले मौसम वैज्ञानिक

11 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम रहेगा शुष्क  खराब मौसम के कारण बदला फ्लाइट का समय  देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम ने अपना रुख बदल दिया है, बीते दो- तीन दिनों से चटख धूप खिलने से तापमान सामान्य बना हुआ था, लेकिन आज फिर बदले मौसम […]

You May Like