डॉ. राधाकृष्णन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं: ऋतु खंडूडी

News Hindi Samachar

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आज डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों सहित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक, देश एवं समाज के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शिक्षक अपने विद्यार्थियों को अनुशासनप्रिय बनाते हैं एवं उनमें नैतिक मूल्यों के गुण रोपित कर उनकी प्रतिभा का विकास करते हैं। इससे वे आदर्श नागरिक बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत को महाशक्ति बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रही छात्र युवाशक्ति को डॉ. राधाकृष्णन से प्रेरणा लेकर कुशल मार्गदर्शन देना शिक्षकों का परम सामाजिक दायित्व है। उन्होंने कहा की शिक्षक देश की भावी पीढ़ी को संस्कारित करते हुए इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देशप्रेम, भाईचारा और सद्भाव की भावना जगे।

Next Post

भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री धामी को करना पड़ा हस्तक्षेप

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री के आदेश पर नैनीताल जिले की पुलिस ने भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला ग्राम हाथीखाल अर्जुनपुर, हल्द्वानी निवासी खष्टी देवी का है। खष्टी देवी की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जैसे-तैसे वह अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने […]

You May Like