त्योहारों के चलते चुनाव आयोग ने यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव की बदली तारीख

News Hindi Samachar

अब 20 नवंबर को होगा मतदान

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनावों की तारीख में बदलाव किया है। अब 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर को इन राज्यों में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में 9, पंजाब में 4 और केरल में 1 सीट पर उपचुनाव होंगे। इससे पहले आयोग ने 13 नवंबर को 48 विधानसभा क्षेत्रों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की तारीख तय की थी।

कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी और आरएलडी सहित कई दलों ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग से तारीखों में बदलाव का अनुरोध किया था। कांग्रेस ने कहा कि केरल की पलक्कड़ सीट पर कई मतदाता 13-15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम मनाएंगे, जबकि पंजाब में 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व है। इसी तरह, बीजेपी, बीएसपी और आरएलडी ने उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा (15 नवंबर) के चलते वोटिंग तारीख बदलने का अनुरोध किया था।

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण के लिए भी 20 नवंबर को ही मतदान होगा। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की राकांपा) का सामना महा विकास अघाड़ी (एमवीए) से है। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 105, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं। महाराष्ट्र, झारखंड और उपचुनावों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

Next Post

केदारनाथ की चल उत्सव डोली आज अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी विराजमान

बाबा केदार के भक्त छह माह तक इसी स्थान पर करेंगे दर्शन  रुद्रप्रयाग। भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक केदारनाथ की चल उत्सव डोली आज मंगलवार को अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो जाएगी। इसके बाद छह माह तक बाबा केदार के भक्त अपने आराध्य के […]

You May Like