उत्तरकाशी में भूकंप के झटके

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में आज बुधवार तड़के 2 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद दहशत में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 आंकी गई। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि अक्षांश 30.87 था और देशांतर 78.19 था और गहराई जमीन से 5 किमी नीचे दर्ज की गई।

फिलहाल अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब हो कि दिसंबर में उत्तराखण्ड में कई बार भूकंप आ चुका है। भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है उत्तरकाशी गौरतलब है कि प्रदेश का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है।

इससे पहले 12 नवंबर और 19 दिसंबर को भी उत्तराखण्ड में भूकंप आया था। तब भी उत्तरकाशी में धरती डोली थी। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है।

Next Post

नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति ने मुख्यमंत्री को स्वच्छ राजनीतिज्ञ पुरस्कार से किया सम्मानित

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वामी जी की 94 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सम्मानित करने के साथ […]

You May Like