महिला टीचर ने 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ बनाए संबंध, बाल यौन उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज 

न्यूयॉर्क। अमेरिका में टीचर और छात्र के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां विस्कॉन्सिन में एक प्राइमरी स्कूल की टीचर ने 5वीं क्लास में पढऩे वाले छात्र के साथ संबंध बनाए। सेंट पॉल की रहने वाली 24 वर्षीय टीचर मैडिसन बर्गमैन गंभीर आरोपों का सामना कर रही है। बर्गमैन पर 13 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ फर्स्ट-डिग्री बाल यौन उत्पीडऩ की धाराएं भी शामिल हैं। शिकायत से यह पता चला कि पुलिस को हडसन में रिवर क्रेस्ट एलीमेंट्री स्कूल में व्यवहार के बारे में आगाह किया गया था। रिपोर्ट में विशेष रूप से टीचर बर्गमैन और 5वीं कक्षा के एक छात्र के बीच अनुचित आचरण की जानकारी दी गई थी।

छात्र को रोज मैसेज करती थी टीचर
अधिकारियों को पीडि़त बच्चे और टीचर बर्गमैन के बीच टेक्स्ट मैसेज के स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराए गए, जो पीडि़त के माता-पिता ने देखे थे। टीचर कथित तौर पर बच्चे को हर दिन मैसेज कर बता रही थी कि उसे उसके साथ बाहर घूमने और उसके स्पर्श से कितना आनंद आया। पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सब कथित तौर पर स्कूल परिसर के अंदर, लंच ब्रेक के दौरान या स्कूल के समय के बाद हुआ। बर्गमैन ने बताया कि उसे बच्चे का फोन नंबर उसकी मां से एफटन आल्प्स में विंटर वेकेशन के दौरान दिसंबर में मिला था। उसी महीने उसकी अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से सगाई हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, तीन महीने बाद जुलाई में उसकी शादी होने वाली थी।

Next Post

हादसों की खूनी सड़कों पर डरावनी रिपोर्ट

 -ललित गर्ग सड़क हादसों पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की डरावनी, चिन्ताजनक एवं  भयावह रिपोर्ट आई है। इसके मुताबिक, पिछले साल 4.61 लाख सड़क हादसे हुए। इन दुर्घटनाओं में 1.68 लाख लोगों ने जान गंवाई। इन आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि तकरीबन हर एक घंटे […]

You May Like