डीएम के अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत 43 हजार का जुर्माना वसूला

News Hindi Samachar

कई इलाकों में अतिक्रमणकारियों को थमाए चालान

देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। घंटाघर से दिलाराम चौक, ब्रहमकमल चौक, कैनाल रोड, डाईवर्जन, सहारपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीवाला चौक जीएमएस रोड आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

नगर निगम ने 46 चालान करते हुए रुपए 31300 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 6 चालान करते हुए, रुपए 2000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 19 चालान करते हुए रुपए 9500 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।

अतिक्रमण मुक्त अभियान के प्रारंभ 13 जनवरी 2024 से अब तक नगर निगम, पुलिस एवं आरटीओ द्वारा लगभग 4528 चालान किये जिनमें धनराशि रू0 1179200 वसूली गई।

Next Post

उर्फी को मात देता है नेहा सिंह का फिगर, जालीदार ड्रेस में दिखाई अदाएं

भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा सिंह सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती है. नेहा सिंह की अभी हाल ही में कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं. नेहा सिंह इन वायरल हो रही फोटोज में बेहद हौट लग रही हैं. नेहा सिंह की ये बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा […]

You May Like