महाराष्ट्र के नासिक में प्राइवेट बस में लगी आग, 11 की मौत, 38 घायल

News Hindi Samachar

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह 4ः40 बजे हुए बस हादसे से कोहराम मच गया। यह हादसा नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर होटल मिरची चौक पर हुआ। इस हादसे में निजी यात्री बस जलकर राख हो गई। हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

पुलिस के अनुसार यवतमाल के चिंतामणी ट्रैवल्स कि स्लीपर कोच बस मुंबई जा रही थी। धुलियां से मुंबई जा रहे एक ट्रक ने नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर स्थित मिरची होटल चौराहे पर इस बस को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे। हादसे के तुरंत बाद बस में आग लग गई। आग की लपटों में घिरे 11 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। 38 यात्री घायल हो गए। ट्रैवल्स कंपनी के मालिक गुड्डू ने बताया है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Post

एयर फोर्स डे पर वायु योद्धाओं को आत्मनिर्भर बनने का दिया गया संदेश

नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने ‘एयर फोर्स डे’ पर वायु योद्धाओं को ‘आत्मनिर्भर’ होकर आने वाले दशक में खुद अपने पैरों पर खड़े होने का संदेश दिया। अग्निपथ योजना के माध्यम से वायु योद्धाओं को वायुसेना में शामिल करना हम सभी के लिए एक चुनौती […]

You May Like