वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरा वाहन पकड़ा

Joshna Aswal

-तस्कर वन विभाग कर्मचारियों से धक्का-मुक्की कर फरार

हल्द्वानी:  तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से खैर लेकर जाते हुए एक छोटा हाथी वाहन पकड़ा है।

बरामद की गई खैर की लकड़ी की कीमत 2 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। वहीं, छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में कामयाब रहे।

डौली रेंज वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि वन कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध रूप से वन उपज की निकासी की जा रही है। जिस पर वन विभाग की टीम ने बरेली हाईवे के पास सगंध पौधशाला के नजदीक छोटा हाथी वाहन नंबर यूपी 21 बीएम 3874 को रोका।

इस दौरान वाहन चालक और तस्कर ने वन कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की कर फरार हो गया।
वन कर्मचारियों ने मौके पर वाहन को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वाहन में अवैध रूप खैर की तस्करी की जा रही थी।

मामले की जांच की जा रही है। वहीं मामला दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है।रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में सख्त कार्रवाई की जा रही है। वन संपदा की चोरी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा।

Next Post

त्रिवेन्द्र ने सरकार में दिया दायित्व तो तीरथ ने कर दी छुट्टी

100 से ज्यादा दायित्वधारियों को हटाने के लिए सीएस ने जारी किए आदेश देहरादून:  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आजकल एक्शन मूड में हैं। त्रिवेंद्र कार्यकाल में लिए गए फैसलों में पर तीरथ जमकर बरस रहे हैं। वहीं एक बाद एक बड़े फैसले बदलने के बाद आज मुख्यमंत्री ने […]

You May Like