देश छोड़कर भागने वाले पू्र्व राष्ट्रपति राजपक्षे श्रीलंका लौटे

News Hindi Samachar

कोलंबो: श्रीलंका के अपदस्थ राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश लौट आये हैं। श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते जारी भारी विरोध प्रदर्शन के बाद गोटाबाया जुलाई में देश छोड़कर चले गए थे। पूर्व राष्ट्रपति के स्वदेश लौटने की पुष्टि एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने की।

आर्थिक संकट से नाराज प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके कार्यालय और आवास पर धावा बोल दिया था, जिसके बाद गोटाबाया राजपक्षे इस्तीफा देकर देश छोड़कर चले गए थे। गोटाबाया मालदीव के रास्ते सिंगापुर भाग निकले थे। उन्होंने कुछ समय थाईलैंड में बिताए थे।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट अभी भी बरकरार है और सरकार के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन के बाद हालात सुधार के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है।

Next Post

सुधार परीक्षा के लिए आवेदन तीन से

नैनीताल: कुमाऊं विश्व विद्यालय की 20 सितंबर को स्नातक वार्षिक पद्धति सुधार परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इसके लिए छात्र 3 से 9 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए बीएससी एवं बीए तृतीय वर्ष तथा बीकॉम के प्रथम, द्वितीय व तृतीय […]

You May Like