‘फॉक्सकॉन’ के चेयरमैन ने भारत में 13 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की

News Hindi Samachar
फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात 
नई दिल्ली। होन हाई टेक्नोलॉजी समूह (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन यंग लियू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मोदी ने सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते हुए लिखा, मैंने भविष्य के क्षेत्रों में भारत की ओर से प्रदान किए जाने वाले अद्भुत अवसरों पर इस मुलाकात में प्रकाश डाला है। हमने भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में उनकी निवेश योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता फॉक्सकॉन ने हाल में भारत में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की घोषणा की थी। फॉक्सकॉन, एपल सहित कई बड़ी कंपनियों के साथ भारत में काम कर रही है।
फॉक्सकॉन के तमिलनाडु संयंत्र में अभी 40,000 लोग काम करते हैं। अगले दो सालों में 53,000 लोगों को नौकरी देने की योजना बनाई है।  लियू को 75वें गणतंत्र दिवस पर भारत का पद्मभूषण पुरस्कार भी मिल चुका है। देश में इसका कुल निवेश 9-10 अरब डॉलर होने का अनुमान है। यह 4-5 सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफैक्चरिंग इकाई लगाना चाहती है। कंपनी अपनी आईफोन उत्पादन सुविधा का विस्तार करने के लिए एचसीएल समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम में चिप प्लांट भी लगाएगी।
Next Post

स्पीकर ने विधानसभा भवन में ध्वजारोहण किया

देहरादून ।  देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा भवन में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले […]

You May Like