हम सबको मिलकर जल शक्ति को अभियान के रूप में चलाना होगा:सेखावत

News Hindi Samachar

रूद्रपुर । जल शक्ति मंत्री भारत सरकार श्री गजेन्द्र सिंह सेखावत की अध्यक्षता में आज विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्बन्धित मंत्री एवं जिलाधिकारियों से जल शक्ति के तहत जल को संरक्षित, संवर्धन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होने कहा कि जिस तरह से सभी जिलाधिकारियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्रियों के दिशा निर्देशों के क्रम में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये जो कार्य किया है वह बहुत सराहनीय है, जिसके कारण आज संक्रमण को रोकने में सफल हुए है। उन्होने कहा कि किन्तु अभी खतरा टला नही है, इसलिए कोविड-19 की गाईड लाईनों का पालन करना आवश्यक है।

उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से आज भारत 38 करोड़ वैक्सीन लगाने सफल हुआ है। उन्होने कहा कि हम सबको मिलकर जल शक्ति को अभियान के रूप में चलाना होगा ताकि बंद पड़े पानी के स्त्रोतों को पुनः जिवित किया जा सके। उन्होने कहा कि जिस तरह से लगातार जनसंख्या बढ़ रही है आने वाले दिनों में पानी के कमी की समस्या उत्पन्न न हो इस पर हमें कार्य करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक वर्षा जल को संरक्षित कर उसका उपयोग करने की आवश्यकता है ताकि जल स्त्रोत पुनर्जिवित हो सके व आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्या से न जुझना पड़े। उन्होने कहा कि जल शक्ति अभियान को जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जल स्त्रोतों को जीएस मैपिंग के तहत चिन्हित कर उनकी वस्तुस्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वर्षा के जल व पानी के तेज बहाव को रोकते हुए संरक्षित करने की आवश्यकता है, इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को साथ में लेकर जल शक्ति अभियान के तहत कार्य करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू, पीडी हिमांशु जोशी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Post

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 80 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर राज्य के 9 जनपदों के लिए किए रवाना

देहरादून।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम कैम्प कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा राज्य के ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध करवाए गए 80 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर राज्य के 9 जनपदों के लिए रवाना किए। देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग […]

You May Like