हटाए गए दायित्वधारियों की सरकारी सुविधा को लेकर शासन सख्त: सभी सुविधाओं को छोड़ने का दिया अल्टीमेटम

Joshna Aswal
  -दो दिन के भीतर छोड़ें सभी सरकारी सुविधाएं
 -सुविधाएं नहीं छोड़ी तो की जाएगी विधिक कार्रवाई 
देहरादून: मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के सभी 120 दायित्वधारियों की छुट्टी कर दी है। हालांकि उसके बावजूद भी सरकारी गाड़ी कार्यालय और गनर सहित कई सरकारी सुविधाएं इन दायित्वधारियों द्वारा अभी भी ली जा रही हैं।
इसको लेकर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है।हटाए गए सभी दायित्वधारियों से 2 दिन के भीतर सभी सरकारी सेवाएं खत्म करने के आदेश दिए हैं।
गोपन विभाग से सभी विभागों को जिनमें दायित्वधारी नियुक्त किए गए थे उन्हें तत्काल प्रभाव से दायित्वधारियों की सुविधाएं वापस लेने के लिए आदेश किया गया है।
सभी दायित्व धारियों को 2 दिन की मोहलत दी गई है। यदि उसके बाद भी सरकारी सुविधाएं नहीं छोड़ी जाती हैं तो उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गौर हो कि बीते दिनों तीरथ सरकार ने त्रिवेंद्र सरकार में बनाए गए सभी दायित्व धारियों को एक झटके में पद मुक्त कर दिया था।
उनमें कई ऐसे दायित्व धारी भी थे, जिन्होंने अपने काम की शुरुआत की थी। लेकिन सरकार के फैसले ने उनको निराश कर दिया है।
Attachments area
Next Post

कोरोना पाजिटिव हुई टिहरी की पुलिस कप्तान: संपर्क में आई डीएम इवा भी आईसोलेट

टिहरी: टिहरी जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट कोरोना संक्रमित पाई गयी हैं। ट्रू.नॉट जांच में भट्ट की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. सुमन आर्य ने बताया कि एसएसपी तृप्ति भट्ट का आरटी.पीसीआर सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। वहीं उनके संपर्क में आई डीएम ईवा आशीष […]

You May Like