ताण्डव के प्रसारण पर रोक लगाए सरकार-पंडित अधीर कौशिक

News Hindi Samachar

हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर वेब सीरीज ताण्डव के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि वेब सीरीज में सनातन धर्म व हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है। जिससे सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को गहरा आघात लगा है। इसके पूर्व आयी एक अन्य वेब सीरीज आश्रम में भी सनातन धर्म में हिंदुओं की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचायी गयी थी। इस तरह के कृत्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंडित अधीर कौशिक ने एक सोची समझी नीयत के तहत समाज को बांटने की कोशिक की जा रही है। शिक्षित व बुद्धिजीवी फिल्म निर्माता समाज में वैमनस्य फैलाने के लिए इस तरह की फिल्में बनाकर प्रसारित कर रहे हैं। वेब सीरीज ताण्डव में प्रधानमंत्री पद व सेना के प्रति भी अशोभनीय व अपमानित करने वाली भाषा का प्रयोग किया गया है। लगातार आ रही वेबसीरीज में जिस प्रकार अमर्यादित भाषा, आचरण, नग्नता का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे युवा पीढ़ी में संस्कारहीनता बढ़ रही है। जिसके परिणाम स्वरूप माॅब लिंचिंग, अपहरण, नाबालिग बच्चियों व युवतियों के यौन शोषण, बलात्कार व हत्या जैसे अपराध बढ़ रहे हैं। इस तरह की वेबसीरीज पर रोक लगाने के सशक्त बनाया जाए। विनोद मिश्रा व आचार्य पंडित विष्णु शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म को अपमानित करने वाली वेब सीरीज को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने के लिए सरकार तुरंत कदम उठाए। इस सबंध में कड़ा कानून बनाया जाए। जिससे फिर कोई और फिल्म निर्माता इस तरह की फिल्मों का निर्माण ना कर सके। ज्ञापन देने वालों में पवनकृष्ण शास्त्री, राजेंद्र बालियान, अश्विनी सैनी, सुनील प्रजापति, दीपक शर्मा आदि शामिल रहे।

Next Post

तानाशाही पर उतरी त्रिवेंद्र सरकार : आप

हरिद्वार। बहादराबाद स्थित पार्टी जोनल कार्यालय में एक प्रेस वार्ता रखी गयी। जिसमे व्यापारियों एवम विपक्षी पार्टियों पर वर्तमान की राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे मुकदमे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे शर्मनाक पूर्ण एवम कायराना हरकत बताते हुए घोर निंदा की गई। पार्टी के प्रदेश सह सचिव मनोज […]

You May Like