लोक पर्व हरेला पर लाखों पेड़ लगाएगी सरकार : गणेश जोशी

News Hindi Samachar
देहरादून: हरेला पर्व लोक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। राज्य के लोक पर्व हरेला पर्व पर जहां एक तरफ सरकार इसे धूम धाम से मना रही है वहीं दूसरी कैबिनेट मंत्री ने अपने सरकारी आवास पर पौधरोपण कर इस पर्व की शुरुआत की। शनिवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस बार राज्य भर में जहां लाखों पेड़ लगाने का निर्णय सरकार ने किया है वहीं दूसरी तरफ आज के दिन ही कम से कम छह लाख से ज्यादा पेड़ इस हरेला पर्व पर लगाए जाएंगे जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी पहल होगी। कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि इस हरेला पर में आम लोगों की भी सहभागिता बढ़ सके। इस दिशा में लोगों को भी हरेला पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, और कोशिश की जा रही है कि इस बार कम से कम हर व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाएं ।
Next Post

देहरादून के डीएम और एसएसपी बदले गए

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी दोनों का स्थानान्तरण कर दिया है। शनिवार को जारी सूची के अनुसार जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के स्थान पर अपर सचिव सोनिका को जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि देहरादून के एसएसपी जन्मजेय खंडूरी को पुलिस उप महानिरीक्षक […]

You May Like