राज्यपाल ने किए बाबा केदार के दर्शन

News Hindi Samachar

गुप्तकाशी, 03 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने आज बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।

प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह सोमवार को प्रात: हेलीकॉप्टर से बाबा के दर पर पहुंचे। उन्होंने गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना कर प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की। साथ ही तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों के साथ मिलकर केदारनाथ में समस्याओं और उसके निराकरण पर भी चर्चा की। बाबा केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण जायजा लिया। इस दौरान विनोद शुक्ला विपिन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Next Post

कांग्रेस ने किया पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष का घेराव

देहरादून: बरसात के बाद देहरादून की ध्वस्त सड़कों को लेकर सोमवार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज़ अहमद का जबर्दस्त घेराव किया गया। लोक निर्माण मुख्यालय में तैनात भारी पुलिस बल ने विभागाध्यक्ष को नीचे बुलाने का आग्रह धस्माना से किया लेकिन […]

You May Like