राज्यपाल ने कैंची धाम में दर्शन कर की प्रदेश की समृद्धि की कामना

News Hindi Samachar

नैनीताल:  उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए और प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि कैंची धाम आकर उन्हें एक अलग ही आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई। बाबा नीब करौरी महाराज द्वारा स्थापित यह मंदिर आलौकिक शक्ति का केन्द्र है। यहां देश एवं विदेश से अनेकों भक्त दर्शन करने आते हैं जो उत्तराखण्ड का सौभाग्य है। राज्यपाल ने इस दौरान श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।

इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदानंद ने मंदिर के इतिहास आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, ट्रस्ट की सचिव जया प्रसाद, प्रबंधक विनोद जोशी, प्रदीप साह, एडीएम शिव चरण द्विवदी व एसडीएम राहुल साह आदि उपस्थित रहे।

Next Post

युवा अग्निवीर बनेंगे-अग्निपथ पर चलेंगे, राष्ट्र निर्माण एवं देश की सुरक्षा में अमूल्य योगदान देंगेः राज्यपाल

नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से शुक्रवार को नैनीताल राजभवन में उत्तर भारत क्षेत्र के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल और मेजर जनरल के बीच अग्निपथ योजना सहित सेना से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत हुई। इस अवसर पर […]

You May Like