श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के जनजागरण के लिए भव्य शोभायात्रा का आयोजन

News Hindi Samachar

हरिद्वार। श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान हरिद्वार जिले के अंदर 15 जनवरी2021 से लेकर 04 फरवरी 2021 तक चलेगा। जिसके अंदर प्रत्येक हिंदू परिवार की सहभागिता हो। प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार इस विशाल यज्ञ में अपनी आहुति प्रदान करे। इसी भावना का जनजागरण करने के लिए एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से शिव मंदिर, पुलजटवाडा, ज्वालापुर, हरिद्वार में दिनाँक 14/01/2021 दिन बृहस्पतिवार सांय 05 बजे से प्रारंभ हुई और चौक बाजार, कटहरा बाजार, पीठ बाजार, पांवधोई, धीरवाली होते हुए रघुनाथ मंदिर पांडेवाला, ज्वालापुर पर समाप्त हुई।

शोभायात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अलावा विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा आमजनमानस ने बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता करी और हर व्यक्ति को इस पूण्य कार्य में जोड़ने का प्रण लिया। शोभायात्रा में विधायक आदेश चौहान जी, जिला सह शारीरिक प्रमुख संजय जी, अनुराग जी सह नगर कार्यवाह, रमेश मुखर्जी नगर प्रचारक, संजय शर्मा जी नगर सेवा प्रमुख, एड. विकास कुमार जैन मंडल कार्यवाह, अंकुर गोयल शाखा कार्यवाह, गुरमीत जी नगर कार्यवाह, ऋतिक जी सांयम नगर कार्यवाह, आशुतोष चक्रपाणि जी मंडल अध्यक्ष भाजपा, आलोक चौहान मंडल महामंत्री भाजपा, शिवम् श्रोत्रिय, शिवम् गौतम, वरुण, भगत सिह, सुनिल कुमार एवं अन्य कई पदाधिकारियों के साथ विशाल संख्या में जन सहभागिता रही।

Next Post

प्रसिद्ध सिद्धिपीठ श्री दक्षिण काली मन्दिर की महिमा का वीडियो गीत के माध्यम से गुणगान

हरिद्वार। प्रसिद्ध सिद्धिपीठ श्री दक्षिण काली मन्दिर की महिमा व आभा को युवा गायक राघव राजा व रोहित जोशी ने भव्यता से वीडियो गीत के माध्यम से रचा है। आज महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानंद गिरी के पट्टाभिषेक के सुअवसर पर निरंजनी अखाड़े मायापुर मे अनावरण […]

You May Like