परचून की दुकान में लगी आग

News Hindi Samachar

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी क्षेत्र में अल सुबह एक परचून की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को तत्काल घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था।

दुकान के स्वामी शेखर राम ने बताया कि रात में वो दुकान बंद कर घर चले गए थे। इस दौरान आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी. आनन-फानन में जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान में भीषण आग लगी हुई थी।

लेकिन स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वहीं दमकल कर्मियों का कहना है कि परचून की दुकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

Next Post

दो दरोगाओं के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर हो सकती है जांच

देहरादून। शहर में किराए की दुकान पर मकान मालिक से हुए झगड़े के बाद दो पुलिसकर्मियों द्वारा जांच रिपोर्ट में लापरवाही बरती गई थ।. इसके बाद सीओ सिटी शेखर सियाल ने प्रारंभिक जांच की संस्तुति करके एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी है। सोनिया वैद्य निवासी त्यागी रोड ने महिला शिकायत प्रकोष्ठ […]

You May Like