मुख्यमंत्री राहत कोष में हंस फाउंडेशन ने दिए 11 करोड़

News Hindi Samachar
देहरादून: आपदा राहत के लिए दान देने वालों की न तो कमी है और न ही उनकी ओर से पहल में कम की जाती है। समाजसेवी समाज सेवा का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहते। इसका प्रमाण हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला और भोले महाराज हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हंस फाउण्डेशन के संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने आपदा पीड़ितों के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मुख्यमंत्री को 11 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री धामी ने हंस फाउण्डेशन के संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज का आभार व्यक्त करते हुए हंस फाउण्डेशन द्वारा राज्य सरकार को समय-समय पर सहयोग दिया जाता है। राज्य में जब भी कोई आपदा आती है या जरूरतमंदों को कोई जरूरत होती है, तो हंस फाउण्डेशन सेवा के कार्यों में हमेशा आगे आता है। कोरोना काल में भी हंस फाउण्डेशन द्वारा अनेक तरह से सेवा के कार्य किये गये। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में हंस फाउण्डेशन ने राज्य सरकार को लगातार सहयोग दिया जा रहा है।
Next Post

पारदर्शी बनेगी यूकेएसएसएससी: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) को प्रभावकारी बनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। चयन आयोग को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बोर्ड को पूरी तरह से स्वच्छ और […]

You May Like