हरीश रावत ने शुरू की भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा

News Hindi Samachar

हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस की भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा की मंगलवार को शुरुआत की। 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार में होने वाली यह यात्रा आज पहले दिन उदलहेड़ी से प्रारंभ होकर लहबोली, मन्नाखेड़ी, दहियाकी से होकर नसीरपुर में समाप्त हुई।

इस दौरान हरीश रावत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक अनुपमा रावत, वीरेंद्र जाति, ममता राकेश, रवि बहादुर, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र रावत, सुधीर शांडिल्य, सुशील राठी, आदित्य राणा, हंसराज सचदेवा आदि कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

23 नवंबर सुबह 11 बजे यात्रा नसीरपुर से शुरू होकर हरचंदपुर, निजामपुर, हरजौलीजट्ट, सिकंदरपुर, मुंडलाना, बुक्कनपुर, गाधारौणा से लढौरा पहुंचकर समाप्त होगी। 24 नवंबर को लंढौरा से शुरू होकर जौरासी, रणसूरा, बुढ़ाहेड़ी, सहदेवपुर, आदमपुर से होकर रोहालकी में संपन्न होगी। 25 नवंबर को अलीपुर से अलावलपुर, सुभाषगढ़ में सुभाष चंद बोस की मूर्ति पर मार्ल्यापण कर दीनारपुर, एक्ड़कला, बहादुरपुरजट, झाबरी, अंबूवाला बाजार, घिस्सूपुरा से धनपुरा में जनसभा के साथ सपन्न होगी।

कांग्रेश के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि इस यात्रा में जिले के ज्वलनशील मुद्दों को उठाने के अलावा कांग्रेस व विपक्ष के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ हुंकार की जाएगी। इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल समेत विधायक एवं अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Next Post

110 किलो गौ मांस के साथ तस्कर दबोचा

हरिद्वार: पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद सक्रिय हुई भगवानपुर पुलिस ने मंगलवार को आरोपित हसीब उर्फ भूरा पुत्र हफीज निवासी ग्राम सिकरौडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 110 किलोग्राम गौमांस व बाइक के साथ पकड़ा है जबकि उसका साथी मुर्तजा पुत्र […]

You May Like