ज्वालापुर में ट्रेन से कटकर हुई चार लोगों की मौत पर भारी हंगामा

News Hindi Samachar

हरिद्वार। हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर में ट्रेन से कटकर हुई चार लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया है। लोग रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं। बड़ी बात ये है कि बीजपी के तीनों विधायक भी पटरी पर धरने पर बैठ गए हैं। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, आदेश चौहान और संजय गुप्ता तीनों विधायक धरना स्थल पर मौजूद हैं। जमालपुर में रेलवे पटरी पर धरना चल रहा है। धरने पर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी है। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है। जोकि लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों के पंचनामे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस पूरी सतर्कता से इस पूरे मामले में नजए गढ़ाए हुए है।

Next Post

प्रेस क्लब में उत्तराखंड के डीजीपी और कुंभ मेला आईजी का पत्रकारों के साथ संवाद कार्यक्रम

हरिद्वार। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में इंसाफ पर आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। कानून व्यवस्था की बेहतरी के साथ-साथ पुलिस को संवेदनशील बनाने पर उनका फोकस रहेगा। कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी […]

You May Like