मानसून सीजन में भी केदारनाथ में जारी रहेंगी हेली सेवाएं

News Hindi Samachar

देहरादून: मानसून सीजन में भी केदारनाथ धाम में हेली सेवाएं जारी रहेंगी। यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इसके लिए 30 जून के बाद केदारनाथ धाम में हिमालयन कंपनी की ओर से श्रद्धालुओं को हेली सेवाएं दी जाएंगी। जबकि 05 जुलाई तक आर्यन एविएशन की ओर से केदारनाथ धाम में हेली सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने कहा कि इससे पहले हेली कंपनियों द्वारा मानसून के दौरान सामान्यत: केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बंद कर दी जाती थीं। ऐसे में यह एक सकारात्मक कदम हैं कि बरसात के दिनों में भी तीर्थयात्रियों को हेली सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसका सीधा लाभ बरसात के मौसम में केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को मिलेगा। हेली सेवा के लिए आवश्यक मानकों का पालन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि केदारनाथ धाम जाने के लिए तीर्थयात्रियों को रुदप्रयाग जिले के गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेली सेवा की सुविधा दी जाती है। यहां नौ कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा संचालित की जाती है। पहली बार इस साल मानसून में भी श्रद्धालुओं को हेली सेवा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। हिमालयन कंपनी की ओर से मानसून के दौरान उड़ान भरने के लिए मौसम अनुकूल रहने की दशा में एक दिन में 30-40 शटल संचालित की जाएंगी। इसमें प्रतिदिन करीब 200 से 250 तीर्थयात्री लाभान्वित होंगे।

Next Post

निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास की पत्नी और बच्चों से भी होगी पूछताछ

देहरादून: आय से 500 गुना संपत्ति प्रकरण में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी रामबिलास यादव की पत्नी कुसुम बिलास और बेटा और बेटी को भी विजिलेंस ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है। रामविलास यादव की बेटी विदेश में रहती है। निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास के विरुद्ध आय […]

You May Like