हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर की गयी पुष्प वर्षा

News Hindi Samachar

हरिद्वार:  जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे व एसएसपी डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत ने भल्ला इंटर कॉलेज हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी।

हेलीकॉप्टर से हरकी पौड़ी सहित हाईवे और कांवड़ पटरी मार्ग पर रुड़की व मंगलौर तक एसएसपी और जिलाधिकारी ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा से पहले ही घोषणा की थी कि इस बार कांवड़ियों का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।

Next Post

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर आधारित है नई शिक्षा नीतिः डॉ0 सुनील बत्रा

हरिद्वार:  एसएमजेएन पीजी कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के तहत मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने की उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉण् रमेश पोखरियाल निशंक का राष्ट्रीय शिक्षा नीति […]

You May Like