शतप्रतिशत वैक्सीनेशन वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखडं: सीएम

News Hindi Samachar

रुद्रपुर,। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करें तथा आपसी समन्वय बनाते हुए जनपद व प्रदेश को विकास की गति दें। उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी चार माह के अन्तर्गत सभी को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसलिए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लायें ताकि हम शतप्रतिशत वैक्सीनेशन वाला देश का प्रथम राज्य बन सकें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि समस्या जिस स्तर की है, उसे उसी स्तर पर निस्तारित किया जाये, समस्या कतई लम्बित नहीं रहनी चाहिए। हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारी कार्यों व समस्याओं को सुलझाऐं, उलझाऐं नहीं। उन्होंने समीक्षा के दौरान एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्यों में गति लायें व गदरपुर वाईपास, पुलभट्टा सड़क, काशीपुर व जसपुर बाईपास कार्य, काशीपुर शहर में मुख्य सड़क कार्य एवं आरओबी निर्माण कार्य, रूद्रपुर में शमशान घाट से मेडिसिटी चिकित्सालय तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी के राशन कार्ड त्रुटि निवारण करते हुए आॅनलाइन करने के निर्देश दिये।
कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। योजना कार्यों का थर्ड पार्टी से भौतिक सत्यापन भी कराया जायेगा। उन्होंने कोविड कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संभावित थर्ड वेव के मद्देनजर सारी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा सभी चिकित्सालयों में बच्चा बेड, आॅक्सीजन के साथ ही बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जाये और जरूरत पड़ने पर प्राइवेट चिकित्सालयों से बालरोग विशेषज्ञ तैनात किये जायें।
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा ग्राम्य विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों को गति दी जाये तथा दो करोड़ से नीचे की योजनाओं को जिलाधिकारी तत्काल स्वीकृत करते हुए कार्य प्रारंभ करायें।उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यों की पाक्षिक समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर बहुद्देशीय शिविर का रोस्टर जारी किया जाये व स्वंय बहुद्देशीय शिविरों में प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने समीक्षा के दौरान बताया कि जनपद में 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग का 46 प्रतिशत व 18 वर्ष से अधिक आयु वालों का 24 प्रतिशत इस तरह कुल जनपद में 35 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। बैठक में समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, विधायक हरभजन सिंह चीमा, राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, प्रेम सिंह राणा, आदेश सिंह चैहान, मेयर रामपाल सिंह, ऊषा चैधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, उपाध्यक्ष अमित नारंग के साथ ही सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली, मण्डलायुक्त सुशील कुमार, आईजी अजय रौतेला, एसएसपी दिलीप सिंह कुॅवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

अस्पताल के वार्ड में बच्चों के लिए बनाया जा रहा मिनी प्ले-स्टेशन

नैनीताल। नैनीताल के संयुक्त मजिस्टेट प्रतीक जैन की पहल से मल्लीताल स्थित बीडी पाण्डे चिकित्सालय में बन रहे बच्चों के ईलाज के लिए चिर्ल्डन वार्ड को एक आकर्षण के साथ उनके वातावरण में ढालने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। जिसमें वहॉ के परदों व बेड शीट, दीवारों में […]

You May Like