आप युवा मोर्चा ने चलाया रोजगार गारंटी अभियान

News Hindi Samachar

केजरीवाल की दूसरी गारंटी के तहत किये युवाओं के पंजीकरण

देहरादून। आप युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नितिन जोशी के नेतृत्व में युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने अरिवंद केजरीवाल जी की दूसरी गारंटी की अंतर्गत देहरादून में कई युवाओं के पंजीकरण करवाए। देहरादून के निंबुवाला में आयोजित इस कार्यक्रम में कई छात्र शामिल हुए जिन सभी के आज रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकरण करवाए गए। इस मौके पर आप युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन जोशी ने बताया कि अरविंद कजेरीवाल जी द्वारा उत्तराखंड के युवाओं के लिए की गई रोजगार गांरटी ोजना के तहत आज उन्होंने कई युवाओं को जहां इस योजना के बारे में जानकारी दी तो वहीं दूसरी ओर उन्हें आप की सरकार पर इन सभी घोषणाओं के पूरा होने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान नितिन जोशी ने कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने बारी बारी से प्रदेश में अपनी सरकारें चलाई लेकिन किसी ने भी युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान नहीं दिया जिस कारण आज रोजगार की तलाश में कई युवाओं को मजबूरन पलायन करना पडता है।

उन्होंने कहा कि आप की सरकार अगर प्रदेश में बनती है तो सभी की गई घोषणाओं को हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप की नीतियो से युवा लगातार प्रभावित हो रहे हैं। अब युवा रोजगार चाहता है। उसे बीजेपी कांग्रेस दोनों ही सरकारों में सिर्फ बेरोजगारी देखने को मिली लेकिन जैसी कोविड काल होते हुए भी पोर्टल के जरिए दिल्ली सरकार ने 10 लाख से ज्यादा युवाओ को नौकरियां दी उसी तर्ज पर यहां के युवाओ को भी सरकार बनते ही 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरी के साथ अन्य जगहों पर नौकरी के विकल्प बनाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि कर्नल कोठियाल उनकी पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं और बिना सरकार में रहे ही उन्होंने 10 हजार से ज्यादा युवाओं को फौज में भर्ती करवाया। अगर वो मुख्यमंत्री बनते हैं तो लाखों युवाओं को वो नौकरियां देंगे।

Next Post

सीएम बिगवाड़ा गुरुद्वारा में वीरेन्द्र सिंह सामन्ती की अन्तिम अरदास में शामिल हुए

ऊधमसिंहनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को बिगवाड़ा गुरूद्वारा में स्व0 वीरेन्द्र सिंह सामन्ती की अन्तिम अरदास में शामिल हुए। उन्होंने वीरेन्द्र सिंह सामन्ती के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों, मित्रों एवं उनके चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति […]

You May Like