जम्मू-कश्मीर के हिंदू और बौद्ध स्मारक स्थलों को भव्यता पुनर्जीवित करने का अभियान

News Hindi Samachar

जम्मू-कश्मीर में कराये गये हालिया सर्वेक्षण के बारे में तरुण विजय का कहना है कि घाटी में अपनी तरह की यह पहली प्रक्रिया है और यह जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक भव्यता को पुनर्जीवित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि का परिणाम है।

नयी दिल्ली। कश्मीर में अपनी तरह की अनोखी पहल के तहत राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) ने घाटी में महत्वपूर्ण हिंदू और बौद्ध स्मारक स्थलों का विस्तृत सर्वेक्षण किया है। एनएमए के अध्यक्ष तरुण विजय द्वारा करवाये गये इस सर्वेक्षण में जम्मू-कश्मीर के अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय के अधिकारियों ने भी पूरी मदद की की। एनएमए के अध्यक्ष तरुण विजय ने स्वयं भी मंदिरों और स्मारकों का व्यापक दौरा किया। इस बारे में तरुण विजय का कहना है कि घाटी में अपनी तरह की यह पहली प्रक्रिया है और यह जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक भव्यता को पुनर्जीवित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि का परिणाम है।

दूसरी ओर श्रीनगर में भाजपा ने संविधान दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में एक सभा आयोजित की जिसमें संवैधानिक मूल्यों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। श्रीनगर में भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना भी पढ़कर सुनायी गयी। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने अपने संबोधनों के माध्यम से बताया कि कैसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र का पालन करते हुए देश को आगे बढ़ा रही है।

Next Post

रूस ने भारत को दिया ब्रह्मास्त्र तो दहशत में आया चीन, डिफेंस सेक्टर पर साइबर अटैक कर खुफिया तैयारियां जुटाने में लगा

भारत की रक्षा तैयारियों पर चीन की साइबर सेंधमारी की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के हैकर्स भारत के डिफेंस सेक्टर में साइबर अटैक कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार चीनी हैकरों द्वारा 40 कंप्यूटर्स में सेंध लगाने की कोशिश की गई है। नयी दिल्ली। भारत […]

You May Like