खेतों में फसलों की पैदावार बढ़ाने को नेटाफिम इंडिया ने फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट बाजार में उतारा

News Hindi Samachar

देहरादून। सिंचाई के लिए स्मार्ट सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली देश की अग्रणी कंपनी, नेटाफिम इंडिया ने छिड़काव के जरिए फ़सलों की सिंचाई से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बेहद कारगर ’फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट’ को बाज़ार में उतारा है। फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट के लॉन्च के साथ, कंपनी ने वर्ष 2022 तक इस उपकरण के जरिए 15,000 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के दायरे में शामिल करने, तथा पूरे भारत में 15,000 किसानों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। नेटाफिम के डीलर नेटवर्क के माध्यम से यह किट पूरे भारत में उपलब्ध है। यह सब्जियों और खेतों में उगाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की फ़सलों के लिए उपयुक्त है, जिसमें गेहूँ, बाजरा, ज्वार, सोयाबीन, मूंगफली और इसी तरह की कई अन्य फ़सलें शामिल हैं।

फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट में फ्लेक्सनेट पाइप और डी-नेट स्प्रिंकलर यूनिट मौजूद हैं, जिसे किसान अपनी जमीन की पानी सोखने की क्षमता के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं। सही मायने में यह इनोवेशन बेहद कारगर है, साथ ही यह उन सभी छोटे एवं बड़े किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो अपने खेतों में हर जगह एक-समान मात्रा में पानी पहुंचाने और लंबे समय तक चलने वाले उपकरण की तलाश में हैं। फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट भारत में इस प्रकार का पहला उपकरण है, जिसमें बेहद मजबूत डी-नेटन्न् 3क् डिफ्यूजन आर्म लगाया गया है, जो फ़सलों की पैदावार को अधिकतम करने के लिए पूरे खेत में पानी के एक समान वितरण को सुनिश्चित करता है। यह उपकरण यूवी किरणों के साथ-साथ हर तरह की जलवायु का सामना करने में सक्षम है, और इसी वजह से यह उत्पाद बेहद टिकाऊ है तथा लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस किट में फ्लेक्सनेटन्न् भी शामिल है।

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया राकेट इंडिया की विस्तार परियोजना का शुभारम्भ

#प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के किये जा रहे प्रयास #उद्यमियों की समस्याओं का किया जायेगा त्वरित समाधान पन्तनगर/रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रॉकेट इण्डिया प्रा.लि. की नवीनतम विस्तार परियोजना का शुभांरभ किया। उन्होने कहा कि कम्पनी के विस्तार से कम्पनी के साथ ही राज्य की आर्थिकी को […]

You May Like