तमिलनाडु हादसे के लिए गठित की गई ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी, सामने आएंगे सभी तथ्यः वायुसेना

News Hindi Samachar

भारतीय वायुसेना ने 08 दिसंबर,2021 को हुए दुखद हेलीकॉप्टर हादसे के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा। वायुसेना ने अपील की कि मृतक की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचने का प्रयास करें।

नयी दिल्ली। तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर किए जा रहे तरह-तरह के दावों के बीच शुक्रवार को भारतीय वायुसेना (प्।थ्) का बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि भारतीय वायुसेना ने 08 दिसंबर,2021 को हुए दुखद हेलीकॉप्टर हादसे के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा। तब तक मृतक की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है।

आपको बता दें कि तमिलनाडु के कन्नूर में बुधवार की दोपहर वायुसेना का एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस हेलीकॉप्टर में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मी सवार थे। जिनमें से 13 की मौत हो गई और एकमात्र बचे शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत काफी ज्यादा खराब है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए वेलिंगटन से बेंगलुरू के कमांड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

Next Post

जीते जी जवान अपने गांव में पक्की सड़क नहीं देख सका, लेकिन शहादत के बाद पक्की सड़क जरूर मिलेगी

भोपाल। तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश ने अपने कई योद्धाओं को खो दिया। ब्क्ै जनरल बिपिन रावत के साथ इस हादसे में मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले जितेंद्र की भी मौत हुई। हालांकि जितेंद्र जीते जी अपने गांव में पक्की सड़क […]

You May Like